ग्वालियर। बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली विजी ट्राफी चैम्पियनषिप के लिए फाइनल सिलेक्शन कर लिए गए हैं। टीम के लिए 20 खिलाड़ियों का सिलेक्शन किया गया। इनमें 4 स्टूडेंट्स आईटीएम यूनिवर्सिटी के भी शामिल हैं, जो विजी ट्राफी में उतरेंगे। आईटीएम से सिलेक्टेड स्टूडेंट्स रवि सिकरवार, गौरव सिंह, अपूर्व पुरोहित और हर्षवर्धन सिंह में से रवि सिकरवार टीम के वाइस कैप्टन भी बनाए गए हैं। खास बात यह है कि पिछले साल हुए विजी ट्राफी में भी आईटीएम के रवि सिकरवार और अपूर्व पुरोहित भी खेल चुके
उल्लेखनीय है कि देहरादून में आयोजित होने वाली विजी ट्राफी चैम्पियनषिप जो कि अभी कोरोना की वजह से स्थगित की गई है, इस चैम्पियनशिप के लिए वेस्ट जोन टीम का चयन किया जाना था। जिसके लिए आईटीएम यूनिवर्सिटी में बीसीसीआई ने सिलेक्षन मैच आयोजित किए गए। इस चयन प्र्रक्रिया के़ तहत तीन मैच खेले गए। जिसके अंतर्गत फाइनल टीम के लिए 15 खिलाड़ी और 5 स्टैंड बाय खिलाड़ी यानि कुल 20 खिलाड़ी चुने गए।
विजी ट्राफी में खेलेंगे आईटीएम के 4 खिलाड़ी