हरदा | नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिये गत दिवस भोपाल में मास्क एवं हैण्ड सेनेटाइजर उत्पादकों एवं विक्रेता संगठनों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिये कि एक व्यक्ति को एक साथ अधिक मात्रा में मास्क एवं हैण्ड सेनेटाइजर का विक्रय नहीं किया जाए। आम जनता को मास्क और हैण्ड सेनेटाइजर उचित मूल्य पर आसानी से प्राप्त हो सकें, इसके व्यापक प्रबंध किये जायें। बैठक में समस्त मास्क और हैण्ड सेनेटाइजर उत्पादक एवं विक्रय एसोसिएशन्स के पदाधिकारियों ने राज्य शासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रदेश में इस प्रकार के उत्पादों एवं औषधियों की कमी नहीं होने दी जायेगी।
उचित मूल्य पर मास्क और हैण्ड सेनेटाइजर मिलें
• Sona Khan