मप्र के राज्यपाल महामहिम लालजी टंडन द्वारा भेजे गये फ्लोर टेस्ट से बहुमत साबित करने के पत्र के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा अभी तक कोई जबाब न दिये जाने के बाद सियासी संकट गहरा सकता है।
इस बात की संभावना भी बनी हुई है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ, उनका मंत्रीमंडल व कांग्रेस के सभी 92 विधायक विधानसभा से सामूहिक इस्तीफा भी दे दें। मुख्यमंत्री कमलनाथ का स्पष्ट कहना है कि पहले हमारे बंधक बनाये गये विधायकों को बंगलुरू से वापस बुलाया जाये, फिर हम फ्लोर टेस्ट को तैयार है। इधर आज विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति कोरोना एलर्ट के चलते 26 मार्च तक विधानसभा को स्थगित कर चुके हैं। कुल मिलाकर मध्यप्रदेश में राजनैतिक संकट गहरा गया है। वहीं केन्द्र सरकार से लगातार संपर्क में बने महामहिम भी राज्य सरकार को संभवतः बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन की अनुशंसा कर सकते हैं। इसकी भी संभावना गहराती जा रही है।
सियासी संकटः सभी कांग्रेसी विधायक क्या इस्तीफा देंगे?