सिंधियाई भाजपाई


भाजपा में अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों के लिये नया शब्द ईजाद हो गया है , सिंधियाई। यानी सिंधिया समर्थक भाजपाई। अभी यह नये नवेले भाजपाई चुप हैंपूर्व से उसे भाजपाई इन्हें ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं, जिससे सिंधिया समर्थक कांग्रेसी जो अपने नेता के कारण कांग्रेस छोड गये हैं, वह अभी भाजपा में एक्टिव नहीं हो पा रहे हैं। 
इनमें ग्वालियर से ही प्रदेश के एक दर्जन कांग्रेस नेता हैं, जो अपने भविष्य को लेकर आशंकित है।