सिंधिया और सुमेर सिंह के नामांकन मंजूर

 



 



भोपाल। मध्यप्रदेश से राज्य सभा के लिये भाजपा नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा प्रो. सुमेर सिंह सोलंकी के नामांकन मंजूर कर लिये गये। उक्त जानकारी विधानसभा सचिवालय की ओर से दी गई। 

उल्ल्ेखनीय है कि सिंधिया के नामांकन पर कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति दर्ज कराई थी। जिसकी जांच के बाद विधानसभा सचिवालय ने दोनों प्रत्याशियों के नामांकन की जांच कर उन्हें सही पाया गया ।