"शुद्ध के लिए युद्ध" खाद्य सामग्रियों की जांच जारी


भोपाल | कलेक्टर तरुण पिथोड़े के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी है। राजधानी में खाद्य सुरक्षा विभाग की चलित प्रयोगशाला ने ललिता नगर, नयापुरा बंजारी हाट मार्केट क्षेत्र के 19 से अधिक दुकानों के खाद्य पदार्थों की जाँच की।  मौके पर 3 आम नागरिकों ने भी अपने घरों में उपयोग की जाने वाली खाद्य सामग्रीयो की जाँच करायी। चलित प्रयोगशाला आगामी 2 सप्ताह तक भोपाल शहर के अलग-अलग स्थानों में घूमेगी। आम नागरिक निःशुल्क घरों में उपयोग होने वाली खाद्य सामग्रीयो की जाँच करा सकते है। चलित प्रयोगशाला में फ़ूड इंसपेक्टरो की ड्यूटी भी लगाई गई है, जो बाज़ारों में बिकने वाली खाद्य सामग्रियों की आकस्मिक जाँच करेंगे