शिवपुरी | जिला मजिस्ट्रेट अनुग्रहा पी ने होलिका दहन एवं होली त्योहार के दिन शहर में कानून व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त कर निर्धारित स्थानों पर ड्यूटी लगाई है। अपर जिला मजिस्ट्रेट सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं संबंधित विभाग से समन्वय बनाते हुए संपूर्ण जिले की कानून एवं व्यवस्था की निगरानी रखेंगे।
अनुभाग में संपूर्ण कानून व्यवस्था के प्रभारी के रूप में एसडीएम शिवपुरी अतेन्द्र सिंह गुर्जर को नियुक्त किया गया है। नियुक्त कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों में तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट शिवपुरी भूपेन्द्र सिंह कुशवाह की ड्यूटी थाना कोतवाली शिवपुरी क्षेत्र, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट शिवपुरी राजेन्द्र जोशी थाना देहात शिवपुरी क्षेत्र, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट शिवपुरी पवन चंदेलिया थाना फिजीकल क्षेत्र और अनुभाग करैरा, कोलारस, पोहरी एवं पिछोर के अनुविभागीय दण्डाधिकारी को अपने-अपने अनुभाग की कानून व्यवस्था बनाये रखने के प्रभारी रहेंगे।
शहर में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त