ग्वालियर | प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि स्वस्थ, शिक्षित व सुंदर शहर बने इसके लिए सरकार द्वारा जनहितेशी योजनायें चलाई जा रही हैं। गरीब को बेहतर चिकित्सा सुविधा मोहल्ले में ही निःशुल्क मिले इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार ने संजीवनी क्लीनिक चालू किये है। जिससे कोई भी गरीब इलाज से वंचित नहीं रहेगा। यह पूरा क्लीनिक पेपर लेश रहेगा सारा काम कम्प्यूटर पर किया जायेगा।
प्रदेश के खाद्य मंत्री तोमर ने रेशम मिल पानी की टंकी के पास में खोले गये संजीवनी क्लीनिक के शुभांरभ अवसर पर कहा कि इस क्षेत्र की जनता को अपने इलाज के लिए जेएएच अस्पताल या सिविल हॉस्पीटल जाना पडता था, वहां उनके 150-200 रूपये खर्च हो जाते थे। साथ ही काम पर भी नहीं जा पाते थे। उनकी इस समस्या को ध्यान में रखकर आपके मोहल्ले में ही अस्पताल खुलवा दिया। इस संजीवनी क्लीनिक पर नि:शुल्क इलाज मिलेगा, दवाइयां एवं जाचें भी नि:शुल्क रहेगीं।
प्रदेश के खाद्य मंत्री तोमर ने कहा कि सारे क्लीनिक गरीबों के बीच खोले जा रहे जिससे उनको बेहतर इलाज मिल सके। वार्ड-1 में पहला संजीवनी क्लीनिक खोला जा चुका है। साथ ही बहोड़ापुर क्षेत्र में भी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र काफी पहले खुलवा दिया था वहां गरीबों को उचित इलाज मिल रहा है। अब जल्द ही पीएचई कॉलोनी में भी संजीवनी क्लीनिक खोला जायेगा एवं सेवा नगर क्षेत्र में श्री प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोला जाना है। जिससे वहां के क्षेत्र के नागरिकों को भी संजीवनी क्लीनिक का लाभ मिलेगा।
रेशम मिल पानी की टंकी के पास में संजीवनी अस्पताल का शुभारंभ