ग्वालियर। मध्य भारत शिक्षा समिति द्वारा संचालित माधव विधि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त इकाई के स्वयंसेवको व स्वयं सेविकाओं ने ग्राम कोठी में पहुंचकर स्वास्थ्य का सर्वे किया। इस दौरान स्वयंसेवक 10. 10 की संख्या में दो टोली बना कर गांव के घर.घर जाकर ग्रामीणों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पूछी। ग्रामीणों ने स्वयंसेवकों को बताया कि कफ, बुखार सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बताई। सर्वे के दौरान मौजूद माधव विधि महाविद्यालय की प्राचार्य व कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीति पांडे ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस को लेकर सावधानियां बरतें। उन्होंने कहा कि बार.बार हाथ धोएं। अगर किसी को खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत
है तो वह मुंह पर मास्क पहने और इलाज कराए। जहां पर अधिक भीड़ हो वहां जाने से परहेज करें। वहीं कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमित बंसल ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पानी पीएए छींकते समय मुंह पर रूमाल रखें आदि सावधानियां बरतना जरूरी है। श्रीमती पांडे ने बताया कि स्वयंसेवकों व स्वयंसेविकाओं द्वारा ग्राम कोठी में स्वास्थ्य जो सर्वे किया गया है। ग्रामीणों द्वारा बताई गई समस्याओं को लेकर महाविद्यालय की इकाई द्वारा
शीघ्र ही एक स्वास्थ्य शिविर ग्राम कोठी में आयोजित किया जाएगा। जिसको वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा सभी ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निरूशुल्क दवाएं वितरित की जाएगी।
रासेयो के छात्रा ग्राम कोठी में पहुंचे, स्वास्थ्य सर्वे कर जानी समस्याएं