मुरैना | चम्बल संभाग की कमिश्नर रेनू तिवारी ने होली के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकांमनायें दी है। उन्होंने किसान भाईयों से कहा है कि इस प्राकृतिक ओलावृष्टि से फसलों को हुये नुकसान का काफी दुख है, शासन प्रशासन के अधिकारी फसलों को हुये नुकसान का आंकलन करने जुट गये है। मैंने संभाग के मुरैना, भिण्ड और श्योपुर जिलों के तीनों कलेक्टरों, सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे अपने जिले में हुई ओलावृष्टि से हुये नुकसान की निरंतर जांच करें। प्रभावित लोंगो को मदद उपलब्ध करायें साथ ही सभी राजस्व विभाग के अधिकारी अपने जिले में हुये नुकसान का सही आंकलन कर रिपोर्ट उपलब्ध करायें।
कमिश्नर ने किसानों से भी अपील है कि वे कोई गलत जानकारी न दें। जिनका वास्तव में नुकसान हुआ है वही अपनी जानकारी दर्ज कराएं, यदि किसी किसान को ऐसा लगता है कि उनकी बात नहीं सुनी जा रही है कि उन्हें कोई परेशानी हो रही है तो वे फेसबुक पर मुझसे संपर्क कर सकते हैं। सभी किसान निश्चिंत रहें जो भी प्रकृति की परिवर्तन है उन पर निरंतर नजर रखी जा रही है, सभी कलेक्टर इसका ध्यान रखे हुए है जो भी नुकसान हुआ है उसका आंकलन कर नियमानुसार सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
राजस्व अधिकारी फसल क्षति का सही आंकलन करें - कमिश्नर