ग्वालियर। शिवपुरी जिले के बामोर कला थाना अंतर्गत ग्राम गता झलकुई में होली के दिन खेत पर काम कर रही एक महिला व उसके 11 महीने के बच्चे पर महिला से शादी से पहले प्रेम करने वाले एक युवक ने चाकुओं से हमला बोल दिया। घटना में जहां बच्चे की मौत हो गई वहीं महिला को गंभीर हालत में ग्वालियर अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है प्रेमी शादीशुदा प्रेमिका से जबरन शादी करने के लिए दबाव बना रहा था और जब प्रेमिका ने मना कर दिया तो उसने इस घटना को अंजाम दे दिया।
जानकारी के मुताबिक बामोर कला के ग्राम गता झलकुई में रहने वाली उर्मिला आदिवासी (24)के गांव के ही बल्लू आदिवासी (25)से प्रेम संबंध थे लेकिन बाद में उर्मिला की शादी उज्जैन में हो गई और वह वहां रहने लगी। 2 साल बाद उर्मिला अपने मायके होली पर आई थी और होली वाले दिन अपने 11 महीने के बेटे सुखदीप के साथ खेत पर काम कर रही थी इसी दौरान उर्मिला का प्रेमी बल्लू मौके पर आ गया और उसने प्रेमिका से शादी करने की बात बोलते हुए साथ चलने की बात कही लेकिन जब उर्मिला ने ऐसा करने से मना कर दिया तो उसने चाकू से पहले बेटे सुखदीप पर वार किए और फिर उर्मिला पर भी चाकू से हमला कर मौके से फरार हो गया।
प्रेमी ने प्रेमिका व उसके बच्चे पर चाकू से किया हमला,बच्चे की मौत