प्रद्युम्न, इमरती, मुन्ना के क्षेत्र में लोग परेशान


ग्वालियर। ग्वालियर जिले में विधायकों के गायब होने से आम जनता भी परेशान हैं। विधायकों से नियमित रूप से अपने काम के सिलसिले में आने वाले लोग परेशान है, वही विधायकों के क्षेत्र में होने वाले कामकाजों पर भी असर पड़ा है। अकेले ग्वालियर जिले में ग्वालियर के विधायक व मंत्री रहे प्रद्युम्न सिंह तोमर, पूर्व के विधायक मुन्नालाल गोयल, डबरा की विधायक व मंत्री रही इमरती देवी भी कांग्रेस व विधायक पद से इस्तीफा दिये जाने के तथाकथित घटनाक्रम में बैंगलुरू में हैं और बीते एक सप्ताह से अपने क्षेत्र व परिवार से दूर है। 
मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस छोड़ने व कमलनाथ सरकार को गिराने के प्रयासों के चलते राज्य के विधायक इन दिनों बैंगलुरू में हैं। बैंगलुरू में ही इन विधायकों व मंत्रियों ने अपने इस्तीफे भेज दिये हैं जिसमे ग्वालियर जिले से मंत्रीद्वय प्रद्युम्न सिंह तोमर, इमरती देवी व विधायक मुन्नालाल गोयल शामिल हैं। यह लोग बीते एक सप्ताह से गायब है और इनका अपने क्षेत्र व परिजनों से कोई संपर्क भी नहीं हैं। विधायकों के गायब होने से प्रदेश व अंचल की राजनीति भी गरमा गई हैं। स्वयं मुख्यमंत्री से लेकर प्रशासन व कांग्रेस के आला पदाधिकारी भी हैरान परेशान रहे। अब स्थिति इनके द्वारा इस्तीफा दिये जाने से और गड़बड़ा गई है। मंत्रियों को तो मुख्यमंत्री व पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बर्खास्त कर दिया है, केवल 16 विधायक ही अब विधानसभा की पात्रता के लिए बचे हैं।