प्रांतीय सम्मेलन में उपयंत्रियों की चार मांगे रखी 

 



ग्वालियर। मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसियेशन ने अपने प्रांतीय सम्मेलन में चार सूत्रीय मांगें सरकार के समक्ष रखीं । उन्होंने कहा कि सरकार उपयंत्रियों की इन मांगों पर सहानभूति पूर्वक विचार करे, जिससे उपयंत्री वर्ग को भविष्य में परेशानी ना हो। 
मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसियेशन के प्रीतम सिंह रावत मीडिया प्रभारी अवध गुप्ता ने बताया कि संगठन द्वारा चार मांगों संविदा उपयंत्रियों के नियमितीकरण एवं वर्क चार्ज डिप्लोमा होल्डर्स को नियमित पदस्थापना में करने तथा निचले पद पर कार्यरत डिप्लोमाधारी कर्मचारियों को उपयंत्री पद पर पदोन्नति के साथ रिक्त उपयंत्री पद पर करने, २८ वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले को क्लास वन का वेतनमान प्राप्त कर रहे वरिष्ठ उपयंत्रियों को सहायक यंत्री पद नाम दिये जाने की मांग प्रमुख है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई वित्तीय भार शासन पर नहीं आयेगा। अन्य मांगों में ग्रेड पे रूपये ४८०० करने चार स्तरीय वेतनमान ७६०० ग्रेड पे वरिष्ठ उपयंत्रियों को देने की मांग प्रमुख है। उन्होंने बताया कि प्रांतीय सम्मेलन में इंजी. राजेन्द्र सिंह भदौरिया को छटवी बार संगठन का प्रांताध्यक्ष चुना गया। वहीं इंजी. सुरेश द्विवेदी को वरिष्ठ उप प्रांताध्यक्ष हर्ष ध्वनि से चुना गया।