नोटीफाई की गईं भूमियों को मुक्त किया जाए-चेम्बर


ग्वालियर । ग्वालियर विकास प्राधिकरण द्वारा पूरे शहर में कई स्थानों पर लगभग 30-40 वर्ष पहले से भूमि स्वामी को उनके द्वारा विकास करने हेतु भूमियों का आरक्षण कर नोटीफाई किया गया था, परन्तु ग्वालियर विकास प्राधिकरण द्वारा आज दिनांक तक भी भूमियों के विकास के संबंध में न तो कोई स्कीम एवं विकास कार्य किया गया है और न ही भूमियों का अधिग्रहण किया गया है ।
चेम्बर के अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने बताया कि चेम्बर द्वारा तत्संबंध में आज मुख्य सचिव, म. प्र. सरकार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जीडीए को लिखे गए पत्र में उल्लेख किया है कि बिना भूमि स्वामी को भूमि का मुआवजा दिए हुए भूमि का अधिग्रहण नहीं किया जा सकता । ग्वालियर विकास प्राधिकरण के इस कार्य के कारण शहर का विस्तार एवं विकास नहीं हो पा रहा है, जबकि भूमि स्वामी स्वयं ही भूमियों पर विकास करके शहर के विकास में सहयोगी बन सकते हैं एवं जो राशि भूमि स्वामियों की जमीनों में ब्लॉक पड़ी हुई है, उसका उपयोग भी हो सकेगा ।