होशंगाबाद | नायब तहसीलदार इटारसी विनय प्रकाश ठाकुर द्वारा बताया गया कि तहसील इटारसी में जनगणना कार्य अंतर्गत मकान पर नम्बर लेखन का कार्य प्रारम्भ हो गया है। उन्होने बताया कि एसडीएम हरेन्द्र नारायण एवं चार्ज अधिकारी तहसीलदार इटारसी श्रीमती तृप्ति पटेरिया के निर्देशन में तहसील स्तर के समस्त पटवारियो और पंचायत के एडीओ, पीसीओ एवं सचिव द्वारा उक्त कार्य किया जा रहा है।
मकान पर नम्बर लेखन का कार्य प्रारंभ
• Sona Khan