ग्वालियर। क्राइम ब्रांच ने दतिया से अवैध गांजा लेकर टबेरा से आ रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास 6 लाख रूपये कीमत का 61 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। इसके अलावा नगदी और दो मोबाइल भी जब्त किये है। एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि मुखबिर से जानकारी मिली कि एक सफेद रंग की टबेरा गाडी में दो लोग बडी मात्रा में अवैध गांजा लेकर दतिया से ग्वालियर की ओर आ रहे है यह तस्कर ग्वालियर शहर में गांजे को बैचने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये। एएसपी क्राइम सतेन्द्र सिंह तोमर व उप पुलिस अधीक्षक क्राइम रत्नेष सिंह तोमर को थाना क्राइम ब्रांच की टीम बनाकर कार्यवाही करने के लिये निर्देश दियें। थाना प्र्रभारी क्राइम ब्रांच दामोदर गुप्ता नेे थाना बल की टीम के साथ मिलकर मुखबिर की बतायी सूचना के आधार पर ग्राम समुदन निर्माणधीन पुल के पास झाॅसी ग्वालियर हाइवे डबरा पहुंचकर चैकिंग प्रारम्भ की । चैकिंग के दौरान एक सफेद रंग की टबेरा गाडी आती दिखी जिसे रोककर उसमें मौजूद दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होने अपने नाम राजेश शर्मा पुत्र कुंदन शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी जाधवपुर जिला गोपालगंज बिहार व हारून खान पुत्र अब्दुल हसन उम्र 31 वर्ष निवासी बडा गांव कोटरा थाना सहाबर जिला कासगंज उ0प्र0 बताये। गाडी की तलाशी लेने पर उसके अंदर 61 किलो अवैध गांजा व दोनों तस्करों की तलाशी लेने पर उनके पास से 1030 रूपये नगद दो मोबाइल कुल कीमत 6 लाख 10 हजार रूपये बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ थाना क्राइमब्रांच में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।