धार।विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त कार्यालय इंदौर की ट्रैप कार्यवाही कर कोर्ट मुंशी प्रधान आरक्षक जय सिंह डामोर को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।
जानकारी के मुताबिक आवेदक लालू डाबर पिता राय सिंह, उम्र 35 वर्ष, निवासी भाटीखोदरा, थाना अमझेरा, जिला धार ने लोकायुक्त को शिकायत की थी कि शासकीय अभिभाषक सरदारपुर दिग्विजय सिंह राठौर ओर कोर्ट मुंशी प्रधान आरक्षक जय सिंह डामोर ने उनसे 50 हजार रुपये रिश्वत में मांगे।
जानकारी के मुताबिके आवेदक लालू थाना अमझेरा के वर्ष 2018 के प्रकरण अंतर्गत धारा 302 आईपीसी 25 आर्म्स एक्ट का आरोपी है तथा उसके 1 वर्ष से जमानत पे रहते हुए उसके विरुद्ध केस सरदारपुर कोर्ट में चल रहा है। केस में उसकी मदद करने के एवज में आरोपी गणों द्वारा ₹50,000 रिश्वत राशि की मांग की जा रही है। आवेदक की शिकायत पर आज 3 मार्च को आरोपी जय सिंह डामोर प्रधान आरक्षक कोर्ट मुंशी को सरदारपुर कोर्ट के सामने आवेदक से ₹10000 रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया गया।