श्योपुर | वर्तमान में चीन के हुबई प्रांत बुहान शहर में एक नए प्रकार के वाइरस ’’नोवल कोरोना’’ का संक्रमण हुआ है। खतरनाक कोरोना वायरस चीन के बाद बाँकी देशों में अपने पैर फैला रहा है। दुनिया भर में कोरोना वायरस के केस लगातार सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे अंतर्राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया है। इसे लेकर सभी देश सतर्क है। चीन के बुहान शहर एवं अन्य प्रभावित देशों से आने बाले व्यक्तियों से इस संक्रमण से फैलने की सम्भावना होती है।
कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण- तेज बुखार, सूखी खांसी, कमजोरी, गले में खरास एवं श्वास लेने में तकलीफ जैसे लक्षण होते है।
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु सावधानियां
ऐसे व्यक्ति जिन्होंने पिछले 14 दिनों के दौरान चीन, ईरान, इटली, साउथ कोरिया, जापान आदि की विदेश यात्रा से लौटे हों, जिनको बुरवार, सूखी खांसी, कमजोरी, गले में खरास एवं श्वास लेने में तकलीफ आदि लक्षण होने पर अपने नजदीकी शासकीय चिकित्सालय में सूचना देकर निःशुल्क जांच एवं उपचार कराएँ। ऐसे सभी व्यक्ति जिन्होंने विदेश की यात्रा की है परन्तु जिनमें भारत आगमन के समय पर उपरोक्त में से कोई लक्षण उपस्थित नहीं है, वह यात्रा उपरांत 28 दिनों तक के बाहर अपना आवागमन यथासंभव सीमित रखें। ऐसे व्यक्तियों को भारत में आने के 28 दिनों के भीतर उपरोक्त में से कोई लक्षण विकसित हो तो अपने नजदीकी शासकीय चिकित्सालय में सूचना देकर निःशुल्क जांच एवं उपचार कराएं। जिन देशों या जगहों पर इस बीमारी का प्रकोप फैला है वहाँ यात्रा करने से बचे।
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु उपाय :
कोरोना वायरस के सन्दर्भ में जन-समुदाय हेतु आवश्यक सूचना