ग्वालियर । महामारी घोषित हो चुके कोरोना वायरस से निपटने के लिए शासन द्वारा दिशा निर्देश जारी हो चुके है। निर्देशों में सरकारी व गैरसरकारी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर्स, सिनेमा हॉल के साथ-साथ जिम भी बंद रखे जाने के स्पष्ट आदेश जारी किए गए है। निर्देशों का सख्ती से पालन हो। लिहाजा कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह लगातार व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग कर रहें है। आज सुबह संचालित कुछ कोचिंग सेंटरों पर प्रशासन की टीम पहुंची और कोचिंग सेंटर बंद कराये साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर अब आदेश का उल्लघंन किया तो सख्त कार्यवाही की जायेगी।
बताया जाता है कि सोमवार सुबह मिली एक सूचना के बाद प्रशासन फौरन हरकत में आया और कोरोना वायरस को लेकर जारी निर्देशों को न मानने वाले कोचिंग सेंटर्स पर रेड की। कलेक्टर के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ शिवम वर्मा ने प्रशासन की टीम को हजीरा भेजा। यहां पेट्रोल पंप के पीछे एक बिल्डिंग में एक दर्जन कोचिंग सेंटर्स के संचालन की सूचना थी। एसडीएम प्रदीप तोमर के नेतृत्व में प्रशासन के अमले ने संचालको को कोचिंग सेंटर्स पूरी तरह से बंद रखने के लिए कहा। इसके साथ ही चेतावनी दी कि निर्देशों का पालन न करते हुए गलतियां दोहराई गई तो अब सीधे धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई की जद में वह लोग भी आएगें जो कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाने का कार्य करेंगे।
कोचिंग सेंटर्स पर प्रशासन की रेड