कमलनाथ की चुप्पी में क्या कोई रहस्य .....?


मध्यप्रदेश में अभी मुख्यमंत्री कमलनाथ की चुप्पी रहस्यमयी है। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और 22 विधायकों के इस्तीफों के बाद भी उनकी गहरी चुप्पी किस ओर इंगित कर रही है, यह समझ से परे है। 
वैसे कमलनाथ जादुई संख्या जुटाने के जादूगर हैं, उन्होंने अपना अगला कदम क्या होगा यह भी अभी तक नहीं खोला है। इससे यह लगता है कि वह अपने कोर ग्रुप के साथ कोई न कोई रणनीति सरकार बचाने को लेकर बना रहे होंगे। हालांकि अब उनकी सरकार संख्या बल के हिसाब से बच ही जाये कहा नहीं जा सकता । लेकिन उनका चुप रहना, इस्तीफा नहीं देना कुछ न कुछ खेल की ओर इशारा करता है।