ग्वालियर। कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुये राज्य सरकार ने कक्षा 1 से 8 तक की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है।
राज्य मूल्यांकन सेल एवं राज्य शिक्षा केंद्र के अनुसार शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधान के तहत सतत व्यापक मूल्यांकन के तहत पूर्ण शैक्षिक, सहशैक्षिक क्षेत्र व व्यक्तिगत सामाजिक गुणों के मूल्यांकन (मासिक, अर्धवार्षिक मूल्यांकन व वार्षिक मूल्यांकन) की उपलब्धि को आधार बनाकर बच्चों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया गया है। यहां ज्ञांतव्य है कि इससे पहले भी पूर्ववर्ती अर्जुन सिंह की सरकार ने भोपाल गैस त्रासदी के दौरान भी ऐसा ही फैसला देकर बच्चों को प्रोन्नत किया था।