कांग्रेस ने राज्यसभा के लिये अपनी नई तुरूप फेंकी है, यह तुरूप चाल है फूलसिंह बरैया। दलित की राजनीति में मध्यप्रदेश के कांशीराम बन गये फूलसिंह बरैया , अब इस नये मौके से अपना राजनैतिक भविष्य उज्जवल कर सकते हैं।
कांग्रेस के चाणक्य दिग्विजय सिंह व कमलनाथ को विश्वास है कि फूलसिंह राज्यसभा की तीसरी सीट को कांग्रेस के लिए निकाल ही लेंगे, क्योंकि वह अपने प्रभाव वाले विधायकों से वोट हासिल कर ही लेंगे। फूलसिंह ने राज्यसभा में पहुंचने के लिये विधायकों से प्रत्यक्ष संपर्क के लिये शुरूआत की है और अपने कोर ग्रुप को भी लगा दिया है। वैसे सभी जानते हैं कि फूलसिंह बरैया दलित व पिछडे वोटों के जादूगर हैं।
कांग्रेस की तुरूप फूलसिंह