जलालपुर स्थित 145 एमएलडी के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का टेस्टिंग का कार्य प्रारम्भ


ग्वालियर। जलालपुर स्थित 145 एमएलडी के नवनिर्मित सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के प्रारम्भ होने से आधे से अधिक शहर की सीवर समस्या का स्थाई निराकरण हो जायेगा। संबंधित कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी समय सीमा में प्लांट की टेस्टिंग का कार्य पूर्ण कर प्लांट को पूर्ण क्षमता के साथ प्रारम्भ करायें। उक्ताश्य के निर्देश नगर निगम आयुक्त  संदीप माकिन ने आज जलालपुर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की टेस्टिंग के कार्य का शुभारंभ करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। 
     अमृत योजना के तहत जलालपुर में बने 145 एमएलडी के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की टेस्टिंग आज से प्रारम्भ कर दी गई है। इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री  आरएलएस मौर्य, कार्यपालन यंत्री  व्हीके छारी,  आरके शुक्ला एवं प्रोजेक्ट आॅफीसर  सहित अन्य अधिकारी एवं अमृत योजना के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।