जबलपुर | कलेक्टर भरत यादव ने जिले के नागरिकों से होलिका दहन में लकड़ी के स्थान पर कंडे एवं गौ-काष्ठ का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने का आग्रह किया है ।
श्री यादव ने कहा है कि पेड़ों की कटाई से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को दृष्टिगत रखते हुए होलिका दहन में कंडे एवं गौकाष्ठ का इस्तेमाल बेहतर विकल्प है । उन्होंने नागरिकों से रासायनिक रंगों का की बजाय केवल प्राकृतिक रंगों से ही होली खेलने तथा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन कर होली का त्यौहार मनाने का अनुरोध भी किया है ।
इधर उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. भारती पाठक ने बताया कि गौ-काष्ठ के लिए नागरिकों एवं होलिका उत्सव समितियों द्वारा दयोदय गौशाला से मोबाइल नंबर 9425837905, माँ नर्मदा गौशाला से मोबाइल नंबर 8103217782 तथा गीताधाम गौशाला से मोबाइल नंबर 7049620849 पर तथा कंडे के लिए परियट क्षेत्र स्थित दूध डेयरियों अथवा मोबाइल नंबर 8435564890 पर संपर्क किया जा सकता है ।
होलिका दहन में कंडे एवं गौ-काष्ठ का इस्तेमाल करें