हत्या के आरोपी को बरी कराने के नाम पर 16 लाख ठगे, खुद के लिए बुलेट व पत्नी के लिए गहने खरीदे, केस दर्ज
हत्या के आरोपी को बरी कराने के नाम पर 16 लाख ठगे, खुद के लिए बुलेट व पत्नी के लिए गहने खरीदे, केस दर्ज

 


उज्जैन. एक बदमाश ने हत्या के आरोपी को बरी कराने के नाम पर 16 लाख रुपए ठग लिए। यह ठगी आरोपी के माता-पिता से की। बेटे को जेल से छुड़ाने को लेकर वे ठगी का शिकार हो गए। ठग ने रुपया ऐंठने के बाद बुलेट और पत्नी के लिए गहने खरीद लिए। हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा हो गई तो माता-पिता ने ठगी का खुलासा करते हुए पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने जब ठग को पकड़ा तो वह बोला- 16 लाख रुपए में से पांच लाख रुपए देने को तैयार हूं, समझौता करा दो। " alt="" aria-hidden="true" />महानंदानगर की केशरबाई पति रघुनाथ परमार 55 साल के बेटे सुनील को दो साल पहले महिला की हत्या करने के मामले में पिछले महीने ही आजीवन कारवास की सजा हुई। इसी के बाद दंपती थाने पहुंचे तो 16 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया। माधवनगर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राजस्व कॉलोनी पोस्ट आॅफिस के समीप रहने वाले कैलाश मालवीय को गिरफ्तार कर लिया लेकिन वह पुलिस को गुमराह कर रहा है। उसने केशरबाई से लिए 16 लाख रुपए कहा खर्च किए, किसे दिए कुछ नहीं बताया। सिर्फ यहीं बोला कि पैसा तो वकीलों को ही दिया। जबकि फरियादी ने पुलिस को बताया कि कैलाश दो साल से उनसे किश्तों में यह कहकर पैसा ले रहा था कि वकील और मृतका के परिवार को सेट करना है ताकि समझौता करवाकर उनके बेटे को बरी हो सके। माधवनगर पुलिस ने बताया एसआई सीमाराम कनारे को जांच सौपी गई है, वह इस बारे में पूछताछ कर जानकारी जुटा रहे हैं।