हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाएं स्थगित


भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल और हायर सैकेंड्री (इंटर) की २० मार्च से ३१ मार्च तक की होने वाली परीक्षाएं देश में फैल रहे कोरोना वायरस के मददेनजर आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई है। इस आशय के आदेश आज माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव द्वारा जारी किये गये। 
ज्ञातव्य है कि देशभर में अनेक स्थानों पर कोरोना वायरस की चपेट में लोगों के आने से लोग कोरोना वायरस फैल रहा है। इसकी रोकथाम के लिये देश और प्रदेश सरकार एहतियाती कदम उठा रही है। इसी के तहत स्कूली शिक्षा विभाग के उप सचिव सुधीर कुमार कोचर ने माध्यमिक शिक्षा मंडल को परीक्षाएं स्थगित किये जाने के निर्देश दिये।