ग्वालियर। ग्वालियर के नवागत कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा है कि वह ग्वालियर के समग्र विकास पर ध्यान देंगे। इसके साथ ही नवागत कलेक्टर ने कोरोना वायरस को लेकर चिंता जाहिर की और जिले के निवासियों से अपील की कि वह कोरोना से बचाव के लिये सरकार और प्रशासन की बचाव एडवाइजरी को फालो करें।
आज ग्वालियर में जिले के पत्रकारों से पहली मुलाकात व चर्चा में जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अपनी प्राथमिकतायें रखी। उन्होंने कहा कि ग्वालियर भौगोलिक दृष्टि से महत्वपूर्ण शहर है, दिल्ली के नजदीक होने के कारण अभी फिलहाल यहां कोरोना को लेकर काफी सेंसटिव है, हमने जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को आम जनता को सचेत रहने , बचाव व समुचित उपचार व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। इसके लिये आईसोलेटेड वार्ड भी तैयार किये गये हैं। जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि वह जिले में मध्यप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि वह दो दिन जिले की स्थिति काफी हद तक समझ चुके हैं। जिले में शुद्ध के लिये युद्ध अभियान और तेज किया जायेगा। उन्होंने पूर्व में इस अभियान के तहत की गई कार्रवाईयों की सराहना की।
जिला कलेक्टर ने कहा कि उन्होंने जिले में गेहूं खरीदी केन्द्रों की व्यवस्था और बेहतर करेंगे, ताकि किसानों को अपनी उपज बेचने के लिये भटकना न पडे। नवागत कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि माफिया के विरूद्ध अभियान भी जारी रहेगा। इसके साथ सडक,सुरक्षा अभियान ट्रेफिक मैनेजमेंट जिले में लिंगानुपात ठीक करने, हेल्थ इंडिकेटर बेहतर करने, स्किल ट्रेनिंग सेंटर शुरू करने पर भी ध्यान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सेना भर्ती रैली आयोजन करने पर भी ध्यान दिया जायेगा, ताकि यहां के लोगों को सेना में भरपूर अवसर मिल सकें।
ग्वालियर का समग्र विकास मेरी प्राथमिकताः कौशलेन्द्र विक्रम सिंह