भोपाल । मध्यप्रदेश शासन ने ग्वालियर, गुना सहित अन्य जिलों के कलेक्टरों को तत्काल प्रभाव से बदल दिया है। उक्त आदेश मुख्य सचिव सुधि रंजन मोहंती ने जारी किये। मुख्य सचिव के आदेश के अनुसार जितेन्द्र सिंह राजे को कार्यपालक संचालक पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) तथा उप सचिव मप्र शासन योजना , आर्थिक एवं सांख्यकी विभाग एवं सहायक सलाहकार , राज्य योजना आयोग (अतिरिक्त प्रभार) को कलेक्टर नीमच , एस विश्वनाथन कलेक्टर हरदा को कलेक्टर गुना, कौशलेन्द्र विक्रम सिंह जिला विदिशा को कलेक्टर ग्वालियर, अनुराग चौधरी कलेक्टर जिला ग्वालियर को उप सचिव मप्र शासन, भास्कर लक्षकार कलेक्टर गुना को उप सचिव मप्र शासन, डॉ. पंकज जैन संचालक , सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा प्रबंध संचालक मप्र लघु उद्योग निगम भोपाल को जिला कलेक्टर विदिशा तथा अनुराग वर्मा उप सचिव मप्र शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को कलेक्टर हरदा नियुक्त किया है
ग्वालियर -गुना के कलेक्टर बदले