ग्वालियर। ससुर का इलाज कराने के बाद उन्हें ससुराल छोडने गये बीएसएफ जवान के सूने मकान के ताले तोड़कर चोरों ने सोने व चांदी के जेवर पार कर लिये। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के आदित्यपुरम स्थित शिवपुरम की हैं। वारदात की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच केे बाद मामला दर्ज कर लिया है।
महाराजपुरा थाना पुलिस ने बताया कि शिवपुरम आदित्यपुरम निवासी धर्मवीर सिंह पुत्र जगराम सिंह राजावत बीएसएफ जवान है और अभी जम्मू में पदस्थ है।कुछ दिन पहले उनके ससुर नरेन्द्र सिंह भदौरिया अपनी आंखों का इलाज कराने के बाद बीते रोज वह वापस जा रहे थे तो उन्हें छोड़ने के लिये धर्मवीर पत्नी और बच्चों के साथ गये थे। सूना घर देखकर चोरों ने धावा बोला और अलमारी का ताला तोड़कर नगदी 50 हजार के साथ सात तोला सोने व चांदी के जेवर सहित 3 लाख का माल पार कर ले गये।
बीएसएफ जवान के घर 3 लाख की चोरी