अखिल जैन समाज मनायेगा तीन दिवसीय ऋषभ देव जन्म कल्याणक महोत्सव १५ मार्च से


ग्वालियर। अखिल जैन समाज , भगवान महावीर जयंती महोत्सव समिति ग्वालियर तीन दिवसीय ऋषभ देव जन्म कल्याणक महोत्सव का आयोजन १५ मार्च रविवार से करेगी। इस अवसर पर आदीश्वर भगवान ऋषभ देव व्याख्यानमाला का आयोजन भी किया जायेगा। 
उक्त जानकारी पत्रकारों को देते हुए अखिल जैन समाज , भगवान महावीर जयंती महोत्सव समिति ग्वालियर के अध्यक्ष आईपी जैन, स्थाई समिति के सभापति रवीन्द्र मालव उप सभापति निर्मल कोठारी ने बताया कि जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदीश्वर भगवान ऋषभ देव जन्म कल्याणक महोत्सव १५ से १७ मार्च तक आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि १५ मार्च रविवार को प्रात: साढे आठ बजे से श्री श्वेतांम्बर जैन उपाश्रय में स्नात्र पूजा परभावना होगी। 
वहीं १६ मार्च सोमवार को प्रात: आठ बजे श्वेताम्बर जैन उपाश्रय में समिति के अध्यक्ष आईपी जैन द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। साथ ही प्रात: साढे आठ बजे से उपाश्रय में ही संगीतमयी भक्ताम्बर पाठ होगा । १६ मार्च को ही रात्रि साढे सात बजे से महावीर भवन कंपू पर आदीश्वर भगवान ऋषभदेव वयाख्यानमाला का आयोजन होगा। इसमें राष्ट्रीय स्तर के विद्वान शामिल होंगे। व्याख्यान माला के मुख्य वक्ता प्रतिष्ठित श्वेताम्बर जैन विद्वान एनके खींचा जयपुर भारतीय संस्कृति में ऋषभदेव विषय पर अपने विचार रखेंगे। वहीं जैन दर्शन के विद्वान लेखक एवं प्रवक्ता डॉ. राजेन्द्र बंसल शहडोल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। वह आदीश्वर भगवान ऋषभदेव का जीवन दर्शन विषय पर अपने विचार रखेंगे। 
१७ मार्च मंगलवार को जन्म कल्याणक दिवस मनाया जायेगा जिसमें प्रात: आठ बजे से श्री सीमंधर जिनालय फालके साहब की कोठी फालके बाजार से स्वर्णिम रथ में आदीश्वर ऋषभदेव के जिन बिंम्ब का भव्य चल समारोह निकलेगा। जो फालका बाजार से गश्त का ताजिया, डीडवाना ओली, सराफा बाजार, जीवाजी चौक बाडा, माधवगंज , राक्सी रोड, भगवान महावीर भवन पहुंचेगा। जहां प्रतिष्ठित सर्जन व समाज सेवी डॉ. अजीत दीवान , डॉ. आदर्श दीवान, डॉ. अमित दीवान, डॉ. अशंमान दीवान, व दीवान परिवार द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। उसके बाद पूजन विधान, चित्र अनावरण, दीप प्रज्जवलन, के बाद अतिथि विद्वानों की प्रवचन होंगे इसके बाद इन्द्र -इन्द्राणियों द्वारा जिन बिम्ब के कलशाभिषेक होंगे ।