छिन्दवाड़ा | जिले में आम जनता के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर डॉ श्रीनिवास शर्मा के विशेष निर्देश पर आज जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन कक्ष में पत्रकार वार्ता सम्पन्न हुई। पत्रकार वार्ता में अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश शाही, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. गिरीश बी. रामटेके, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेस, सिविल सर्जन डॉ. श्रीमती पी. गोगिया और प्रिंट एवं इलेक्टानिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे।
सिविल सर्जन डॉ. श्रीमती पी. गोगिया ने पत्रकारों को बताया कि जिले में कोरोना वायरस का कोई भी प्रकरण सामने नहीं आया है। आज जिला चिकित्सालय में परासिया से आये एक मरीज को सर्दी खांसी के लक्षण पाये जाने पर इस मरीज का उपचार किया जा रहा है। इस मरीज में कोरोना वायरस के कोई लक्षण अभी नहीं पाये गये है। इस संबंध में राज्य शासन और स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार मरीजों का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में सभी मरीजों का उपचार किया जा रहा है और विशेष सतर्कता रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपेन्द्र सल्लामे द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परासिया से 108 एम्बुलेंस से रिफर होकर आये मरीज की प्रारंभिक जांच की गई। इसके बाद उन्होंने मेडिकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ दिनेश ठाकुर को बुलाकर इस मरीज का परीक्षण कराया। साथ ही प्रोटोकाल के अन्तर्गत मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी प्लामोलाजिस्ट डॉ भूपेन्द्र जैन को भी बुलाकर मरीज को स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।इस परीक्षण में इस मरीज को साधारण सर्दी खांसी और बुखार पाया गया। उसे अन्य किसी प्रकार का संक्रमण नहीं पाया गया। उन्होने पत्रकारों से अनुरोध किया कि किसी भी संदिग्ध मरीज के संबंध में समाचार प्रकाशित या प्रसारित करने के पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन अथवा संबंधित प्रभारी चिकित्सक से चर्चा अवश्य कर ले ताकि मरीज के संबंध में वस्तुस्थिति के अनुसार आम जन तक समाचार पहुंच सके।
अतिक्ति कलेक्टर श्री शाही ने पत्रकारों को बताया कि जिले में आम जन के स्वास्थ्य के दृष्टिगत जिले के स्कूल, कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। सामूहिक रूप से किये जाने वाले भीड भाड वाले कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई है। आंगनवाडी और टाकीजों को भी बंद रखा गया है। उन्होंने पत्रकारों से अपेक्षा की कि आम जनों को स्वास्थ्य के संबंध में सतर्कता रखने और रोगो से बचाव संबंधी समाचारों से अधिक से अधिक अवगत कराये।
आम जनता के स्वास्थ्य के दृष्टिगत पत्रकार वार्ता सम्पन्न